आगरालीक्स …आगरा में भाजपा प्रत्याशी विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने आगरा दक्षिण सीट से नामांकन किया, उनके पास 51 लाख की संपत्ति और एलएलबी पास हैं।
बुधवार को हुए थे दो नामांकन
आगरा की बाह सीट से बसपा प्रत्याशी मधुसूदन आठवीं पास और 17 करोड की संपत्ति है, भाजपा प्रत्याशी महेश गोयल की संपत्ति 26 करोड है और एमएससी कृषि हैं।
आगरा में बुधवार को दो नामांकन पत्र जमा किए गए। पहला नामांकन बाह सीट से बसपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने किया, नामांकन पत्र की जानकारी के मुताबिक।
मधुसूदन शर्मा
आठवीं पास हैं।
2012 में संपत्ति 8.76 करोड़ रुपये थी। अब 17.25 करोड़ रुपये की संपत्ति है इसमें उनकी पत्नी मंजू के पास छह करोड़ रुपये हैं।
4 करोड का लोन उन पर और उनकी पत्नी पर है
बीएमडब्ल्यू कार है, कीमत 46 लाख है। दो फार्च्यूनर हैं, कीमत 50 लाख है। एक पेट्रोल पंप है।
उनकी पत्नी के पास एक पिस्टल व राइफल है।
महेश गोयल
एमएससी, कृषि हैं।
महेश गोयल पर 22 करोड़ और पत्नी के की अचल संपत्ति चार करोड़ है।
50 हजार रुपये कैश, पत्नी माया गोयल के पास तीस हजार, दोनों बेटों के पास 90 हजार रुपये हैं। चल संपत्ति में महेश के पास दो गाड़ियां हैं, कीमत 18.70 लाख रुपये है। पत्नी के पास एक गाड़ी, कीमत आठ लाख रुपये है। बैंक में स्वयं के नाम 2.30 लाख और पत्नी के नाम दो लाख रुपये जमा हैं। खेरागढ़ तहसील में 36 एकड़ जमीन है, कीमत तीन करोड़ रुपये है। पार्टनरशिप में एक कोल्ड स्टोरेज हैं, कीमत 14 करोड़ रुपये है।
Leave a comment