Agra News: DIG stamp suspended for visiting Thailand and Nepal
BJP MLA Pakshalika Singh & her Husband Ex Minister Aridaman singh receives threat letter in Agra #agra
आगरालीक्स.. आगरा की विधायक पक्षालिका सिंह और उनके पति पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह को जान से मारने की धमकी का पत्र मिला है, उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की है, इसके पीछे राजनैतिक कारण बताए जा रहे हैं।
आगरा के बाह से भाजपा की पक्षालिका सिंह विधायक हैं, उनके पति पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह हैं, वे परिवार के साथ भदावर हाउस दीवानी के पास रहती हैं। 7 नवंबर को उनके घर पर एक पत्र आया, यह पत्र एक राजनैतिक दल पार्टी के लैटर पेड पर है, पत्र भेजने वाले का नाम योगेश कुमार विमल लिखा हुआ है, अपना पत्र भदौरली विधानसभा लिखा हुआ है।
पिस्टल से पीतल भर देंगे
पत्र में अपशब्द लिखे हुए हैं, पत्र में लिखा है कि पिस्टल से पीतल भर देंगे। इस मामले में विधायक पक्षालिका सिंह ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही डीजीपी से शिकायत की है। विधायक पक्षालिका सिंह का कहना है कि राजनैतिक कारण हो सकते हैं। पुलिस जांच कर रही है।