आगरालीक्स …आगरा में भाजपा की विधायक रानी पक्षालिका सिंह सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रही हैं, सुबह वे सीएचसी बाह पहुंची, यहां की व्यवस्थाएं देखी, मरीजों को इलाज और सुविधा बेहतर करने के लिए कहा। इससे पहले वे थाना बसई अरेला पहुंची। थाना प्रभारी नहीं थे, उनके बारे में पुलिस कर्मियों से पूछा तो जवाब नहीं दे सके। बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने थाने में पुलिस अधिकारियों के न होने पर आला अधिकारियों से शिकायत की है। जिले में बढते क्राइम को लेकर आला अधिकारियों को पुलिसिंग में सुधार करने और क्षेत्रों में पुलिस टीम की सक्रियता बढाने के लिए कहा है।
बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह थाना बसई अरेला पहुंची, उन्हें देख पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई, उन्होंने थाना प्रभारी के बारे में जानकारी मांगी तो कोई जवाब नहीं दे सका।
जनता की सरकार, अधिकारी करें काम
रानी पक्षालिका सिंह ने कहा कि प्रदेश में जनता की सरकार है, उनकी सरकार से बडी उम्मीद है, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अधिकारियों को काम करना होगा। जनता के बीच में रहकर उनकी समस्याएं सुननी होंगी और उनका तुरंत निस्तारण करना होगा। उन्होंने हिदायत दी है कि समस्या लेकर पहुंच रहे लोगों से अधिकारी दुर्व्यवहार करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी।
सरकारी कार्यालयों का होगा औचक निरीक्षण
बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने कहा सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा, सुबह नौ बजे अधिकारी अपने कार्यालय में जनता की शिकायत सुनने के लिए मौजूद रहने चाहिए।
Leave a comment