BJP workers welcome Deputy CM Dinesh Sharma in Agra, 10th November programme #agranews
आगरालीक्स …आगरा पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से मिलने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी, विधानसभा चुनाव के चलते कल बुधवार को आगरा में कई कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा शामिल होंगे। जाने कार्यक्रम.
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा मंगलवार रात को सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। जनप्रतिनिधि भी सर्किट हाउस में पहुंच गए। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की।
बुधवार को कई कार्यक्रम में शामिल होंगे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को कोई कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले वे सुबह 10 बजे सर्किट हाउस में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सुबह 11 बजे से छीपीटोला स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन भव्य चतुर्विशति जिनालय छीपीटोला का शिलान्यास करेंगे।
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा का कार्यक्रम
सुबह 10 बजे सर्किट हाउस में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
सुबह 11 बजे छीपीटोला स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन भव्य चतुर्विशति जिनालय छीपीटोला का शिलान्यास
12 बजे उखर्रा में राजकीय डिग्री कॉलेज की भूमि का पूजन
दोपहर एक बजे लखनउ के लिए रवाना