आगरालीक्स… आगरा में भाजपा युवा सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने युवाओं में जोश भर दिया। जीआईसी ग्राउंड पर आयोजित सम्मेलन में युवाओं की भीड देखकर वे गदगद हो गईं। उन्होंने कहा कि 2016 अपने आप में इतिहास बन गया है। पहले सेना ने सरहद पर आतंकबाद के खिलाफ जंग लडते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाया। इसके बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी नोटबंदी कर भ्रष्टाचार और रिश्वत के खिलाफ जंग लड रहे हैं।
रविवार को जीआईसी ग्राउंड पर भाजपा युवा सम्मेलन में दोपहर दो बजे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज अमेठी की जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी से संसद में जवाब मांग रहे हैं।
Leave a comment