आगरालीक्स…अब बॉक्सर विजेंद्र बोले—नहीं चाहिए खेल रत्न. सरकार को करूंगा वापस..
सिंधु बॉर्डर पहुंचे
कृषि कानूनों के विरोध में लगातार 11 दिन से सिंधु बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को अब पूरे देश का समर्थन मिलने लगा है. अवार्ड वापसी शुरू हो गई है. ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी किसानों के समर्थन में खुलकर आ गए हैं. रविवार को किसान आंदोलन में पहुंचे विजेंद्र सिंह ने कृषि कानूनों के विरोध में आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इन बिलों को वापस नहीं लिया तो वे अपना राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड वापस कर देंगे.