आगरालीक्स…आगरा में जिस प्रेमिका की इच्छापूर्ति के लिए की चोरी और गया जेल…वो उससे मिलने एक बार भी नहीं आई..बॉयफ्रैंड ने जेल में ही सोच लिया खौफनाक अंजाम.
पुलिस ने किया अरेस्ट
रविवार को थाना खंदौली में हुई महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी. पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है. महिला की हत्या के संबंध में उसके भाई कृष्णा पुत्र शंकर लाल निवासी गुलाब नगर कांशीराम स्कूल के पास एत्मादृदौला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है.
प्रेमिका तलाकशुदा, प्रेमी विधुर
पुलिस के अनुसार महिला रितु की शादी करीब आठ साल पहले सतेंद्र निवासी कलावरी थाना सहपऊ हाथरस के साथ हुई थी. शादी के कुछ साल बाद ही सतेंद्र से रितु का तलाक हो गया था. इस शादी से दोनों से एक बच्चा पियूष है जो कि रितु के साथ रहता था. तलाक होने के बाद रितु पोइया मटर फैक्ट्री में मजदूरी करने लगी. यहां पर उसके संबंध छोटे ठाकुर पुत्र साहब सिंह निवासी मलपुरा थाना खंदौली से हो गए. छोटे की शादी वर्ष 2003 में पिंकी देवी पुत्र रामप्रकाश निवासी चीत थाना खेरागढ़ के साथ हुई थी. छोटे के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम 15 वर्षीय मोहित व छोटे बेटे का नाम 12 वर्षीय रोहित है. छोटे की पत्नी ने वर्ष 2015 में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. छोटे के ससुरालियों ने आरोप लगाया कि तुम्हारे संबंध किसी और से हैं. इधर बाद में छोटे के रितु के साथ संबंध हो गए.
मृतका रितु के भाई ने बताया कि कुछ समय बाद रितु व छोटे ठाकुर ने कोर्ट मैरिज कर ली. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही छोटे ठाकुर ने रितु पर बदलचन का अरोप लगाते हुए मारपीट करने लगा. इधर पुलिस पूछताछ में आरोपी छोटे ने बताया कि रितु की बहन ने थाना एत्मादृौला में पाक्सो एक्ट का मुकदमा लिखा दिया जिससे वह जेल चला गया. आरोपी छोटे ने बताया कि यही नहीं रितु की इच्छा पूरी करने के लिए उसने गांव से ही एक भैंस चोरी की, लेकिन भैंस चोरी में भी वह जेल चला गया.
जेल के रिकॉर्ड में पत्नी का नाम रितु लिखाया
इधर जेल जाने के दौरान जेल में छोटे ने अपनी पत्नी का नाम रितु और उसका मोबाइल नंबर लिखाया. अभियुक्त ने जेल से ही तीन बार रितु से बात की लेकिन रितु ने कहा कि अब तेरी जरूरत नहीं क्योंकि तूने मुझे भैंस चोरी प्रेमिका बताकर बदनाम किया है और अखबारों में मेरा नाम छप गया है इसलिए तुझसे संबंध छोड़कर जयपुर में एक दोस्त बना लिया है. आरोपी ने बताया कि रितु उससे मिलने एक बार भी जेल में नहीं आई. तब उसने जेल के अंदर ही प्लान बना लिया कि जेल से निकलते ही रितु को और उसके यार को मार देगा.
जेल से बाहर आते ही दिया वारदात को अंजाम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेल से कुछ दिन पहले ही छोटे ठाकुर जमानत पर छूटा था और उसने रविवार को रितु को अपने पास बुलाया. रितु को वह मुड़ी चौराहा से लेकर आया और यहां उसने बैट से उसके सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.