आगरालीक्स…सस्ती शराब लाकर स्प्रिट और पानी मिलाकर बनाई जा रही थी ब्रांडेड शराब. कम दामों में करते थे ठेकों पर सप्लाई…11 गिरफ्तार
ताजगंज के लकावली में पुलिस ने छापा मारा
थाना ताजगंज के लकावली में पुलिस ने एक कबाड़ गोदाम में छापा मारा. यहां पर अन्य राज्यों से सस्ती शराब लाकर उनमें मिलावट की जा रही थी और पैकिंग कर ब्रांडेड शराब तैयार हो रही थी. पुलिस ने यहां से गोदाम मालिक सहित 11 लोगों को अरेस्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपी हरियाणा व राजस्थान से सस्ती शराब लाते थे और उन्हें यहां ड्रमों में भरकर उनमें स्प्रिट और पानी डालकर मिलावट करते थे. यही नहीं सभी लोग इस मिलावटी शराब को ब्रांडेड बोतलों में भरकर रखते थे. इसको असली पहचान दिलाने के लिए नकली बार कोड भी लगाते थे.
1800 लीटर पैक्ड शराब की बरामद
पुलिस ने यहां छापा मारकर 1800 लीटर पैक्ड शराब बरामद की है. पुलिस के अनुसार आरोपी इस मिलावटी शराब को आगरा सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ब्रांडेड के तौर पर सप्लाई किया करते थे. इसके लिए वह ठेकों पर बाजार मूल्य से कम में बेचा करते थे. पुलिस ने यहां से हजारों की तादाद में खाली बोतल और एक्कन भी बरामद किए हैं. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि अनिद्ध गैंग का सरगना है जो कि कानपुर देहात का रहने वाला है और पिछले कई सालों से ताजगंज में मकान बनाकर रह रहा है.
ये हुए गिरफ्तार
अनिरुद्ध सिंह निवासी गुरु लक्ष्मी नगर धांधुपुरा, ताजगंज
अनिल कुमार निवासी गोबर चैकी ताजगंज
कुश राठौर निवासी गोबर चैकी ताजगंज
जितेंद्र निवासी बास अगरिया थाना खंदौली
राजकुमार निवासी गांव टपरा, मलपुरा
आसिफ निवासी शहजादी मंदी थाना सदर,
सुखचंद निवासी तोरा ताजगंज
संदीप तोमर निवासी पीलाखार एत्मादृदौला
सौरभ निवासी जगराजपुर फतेहाबाद
श्रीभगवान निवासी हरजूपुरा थाना ताजगंज
ओम यादव निवासी डिफेंस काॅलोनी थाना सदर