Sunday , 23 February 2025
Home आगरा Bride accused of cheating and marrying in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Bride accused of cheating and marrying in Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में शादी के बाद सुहागरात पर दुल्हन को पता चली दूल्हे की ऐसी सच्चाई, जिसने उसके होश उड़ा दिए. एसएसपी के पास पहुंचा मामला…

आगरा में धोखा देकर शादी करने का एक मामला सामने आया है. नई नवेली दुल्हन और उसके परिजनेां ने ससुरालियों पर धोखा देकर शादी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले की शिकायत एसएसपी आगरा से की है, जहां से इस मामले को महिला थाने पहुंचा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवती आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी शादी एक माह पहले मथुरा में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. एसएसपी के पास पहुंची शिकायत में दुल्हन पक्ष ने कहा कि उन्होंने बिचौलिए के माध्यम से लड़का देखा था. लड़का उस समय कुर्सी पर बैठे था. बातचीत के दौरान ही परिवार के लोगों ने ध्यान भटका दिया और उन्हें अपना मकान, दुकान और खेत दिखाने ले गए. लड़के के बारे में बताया कि उसकी दुकान है और खेती भी संभालता है.

अच्छा रिश्ता होने पर हां कर दी गई और जनवरी में शादी की तारीख निकली. शादी के दौरान फेरों के समय पर दूल्हा ठीक से नहीं उठ पा रहा था. इस पर दुल्हन को शक हुआ तो उसने परिवार के लोगों को बताई, लेकिन उस समय दूल्हे व उसके परिजनों ने बताया कि गलत इंजेक्शन लगने के कारण वह ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा है. कुछ दिन में ठीक हो जाएगा. इस पर शादी बात में संपन्न हो गई.

इधर शादी के बाद सुहागरात पर भी जब दुल्हन ने अपने पति के बारे में जानकारी की तो पता चला कि वो बचपन से ही दिव्यांग हैं और अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाता है. जैसे—तैसे दुल्हन ने कुछ दिन ससुराल में गुजारे और पहली विदा पर वह अपने घर आगरा आई तो उसने परिवार वालों को दूल्हे के बचपन से ही दिव्यांग होने की जानकारी दी. अपने साथ हुए धोखे को लेकर अब परिवार के लोगों ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से की है जहां से एसएसपी ने इस मामले को महिला थाने भेज दिया है.

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 23rd February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 23 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

आगरा

Taj Mahotsav 2024: Devotional songs of Radha Krishna and Holi of Braj on the Muktakashi stage of Sadar created an atmosphere…#agranews

आगरालीक्स…सदर के मुक्ताकाशीय मंच पर राधा कृष्ण की भक्ति गीतों और ब्रज...

आगरा

Agra News: Shri Ram Katha happening in Balkeshwar Mahadev Temple of Agra…crowd of devotees gathered…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के बल्केश्वर महादेव मंदिर में हो रही श्रीराम कथा…भक्तों की उमड़ी...

टॉप न्यूज़

Agra News: Agra Nagar Nigam will collect 55 lakh tax from JP Hotel of Agra. Sent bill for tax of helipad and training center…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जेपी होटल से 55 लाख टैक्स वसूलेगा नगर निगम. हेलीपैड...

error: Content is protected !!