आगरालीक्स …आगरा में बसपा ने दक्षिण सीट से पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुटटो को प्रत्याशी घोषित किया है, उन्हें बरकत अली की जगह टिकट दी है, कार्यकर्ताओं की भीड को लेकर पदाधिकारी बेचैन दिखे।
बसपा ने कुछ महीने पहले आगरा की दक्षिण सीट से बरकत अली को टिकट दी थी, बरकत प्रचार कर रहे थे। इसी बीच उनकी टिकट काट दी गई। इसके बाद बसपा से निष्कासित होने के बाद दोबारा पार्टी में आए पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुटटो, बसपा से निष्कासित पूर्व विधायक चौधरी बशीर और एक कारोबारी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे। मगर, टिकट पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुटटो को दी गई। सोमवार को आगरा के जीआईसी ग्राउंड में हुए दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी की नजर कार्यकर्ताओं की भीड पर थी। पार्टी पदाधिकारियों को उम्मीद थी कि भुटटो के समर्थकों की भीड टूट पडेगी, जिससे अन्य दावेदारों को बिन कुछ कहे जवाब मिल जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जीआईसी ग्राउंड में बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में खाली कुर्सियों को देख पदाधिकारियों की बेचैनी बढ गई। वहीं, सम्मेलन शुरू होने के साथ ही कार्यकर्ताओं के जाने का सिलसिला शुरू हो गया। सम्मेलन में बरकत अली भी दिखाई नहीं दिए।
गाडियों से लगा जाम, नहीं जुटा सके भीड
भुटटो के समर्थकों की गाडियों से पंचकुईया से लेकर जीआईसी ग्राउंड तक जाम लग गया, लेकिन गाडियों के हिसाब से भीड ज्यादा नहीं थी। इस दौरान जीआईसी ग्राउंड के बाहर चौधरी बशीर द्वारा लगाए गए पोस्टर भी चर्चा का विषय रहे। पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय, जोन कोआॅर्डीनेटर डॉ राम कुमार कुरील, सुनील चित्तौड, आजाद सिंह और विधायक मौजूद रहे।
रोचक हुआ चुनाव
दक्षिण सीट पर भाजपा के योगेंद्र उपाध्याय विधायक हैं, भाजपा से उनके ही चुनाव लडने की उम्मीद है। सपा से पहले रोली तिवारी मिश्रा और श्रमा जैन सक्सेना को प्रत्याशी बनाया गया है। बसपा से बरकत के बाद भुटटो प्रत्याशी हैं। कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, चौधरी बशीर भी चुनाव लडने की घोषणा कर चुके हैं।
Leave a comment