आगरालीक्स……आगरा में विधानसभा चुनाव के नामांकन के लिए दो दिन बचे हैं, नामांकन से ज्यादा प्रत्याशियों के बदला जाना चर्चा में है, तीन प्रत्याशी बदले गए।
आगरा की एत्मादपुर सीट पर बसपा ने सर्वेश बघेल को प्रत्याशी घोषित किया था। इस सीट पर भाजपा ने सपा छोड़कर पार्टी में शामिल हुए डॉ. धर्मपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में बसपा के कोर वोट बैंक और बघेल समाज के वोट बैंक को देखते हुए बुधवार को सर्वेश बघेल की जगह प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल को प्रत्याशी घोषित कर दिया। राकेश बघेल भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं और अभी भाजपा में थे।

आगरा उत्तर से मुरारीलाल गोयल की जगह बसपा ने शबीर अब्बास को बनाया प्रत्याशी
आगरा की उत्तर विधानसभा सीट से बसपा ने मुरारीलाल गोयल पेंट वाले को प्रत्याशी घोषित किया था। मगर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शबीर अब्बा को बसपा ने मुरारीलाल गोयल पर तवज्जो दी, शबीर अब्बास ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बसपा ने उन्हें आगरा उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
फतेहाबाद से सपा ने रुपाली अशोक दीक्षित को बनाया प्रत्याशी
आगरा की फतेहाबाद विधानसभा सीट से सपा ने राजेश शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन बुधवार को सपा ने सीट बदल दी। फतेहाबाद सीट से सपा ने रुपाली अशोक दीक्षित को प्रत्याशी घोषित किया है।