लखनऊलीक्स…बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाया है।
पार्टी की बैठक के बाद किया ऐलान
लखनऊ में आयोजित आज रविवार को पार्टी की एक बड़ी बैठक के बाद मायावती ने यह ऐलान किया। लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मायावती ने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की यह बैठक बुलाई थी।
लोकसभा चुनाव में होगी अब महत्वपूर्ण भूमिका
आकाश आनंद अभी बसपा में राष्ट्रीय संयोजक की भूमिका निभा रहे हैं। बैठक में आकाश भी मौजूद थे। अब माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति में उनकी अहम भूमिका होगी।
आकाश के रिसेप्शन में बसपा के हर नेता को बुलाया था
पिछले दिनों आकाश आनंद की शादी हुई थी और रिसेप्शन में बसपा के हर छोटे-बड़े नेता को बुलाया गया था। कहा जा रहा है कि तभी से मायावती ने आकाश को उत्तराधिकारी बनने का मन बना लिया था।
यूपी-उत्तराखंड छोड़ पूरे देश की जिम्मेदारी सौंपी
आकाश आनंद के रूप में बसपा को लोकसभा चुनाव से पहले नया चेहरा मिल गया है। उन्हें यूपी और उत्तराखंड के अलावा पूरे देश की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस तरह पार्टी नए कलेवर में वोटर्स तक पहुंचने का प्रयास करेगी।