आगरालीक्स….आज पेश हो रहा आम बजट. एजुकेशन, खरीदना—बेचना, किस पर टैक्स ज्यादा, किस पर हो कम. मध्यम वर्ग—निम्न वर्ग के लिए क्या—क्या हो…दीजिए अपनी भी राय…
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज एक फरवरी 2021 को आम बजट 2021—22 पेश करने जा रही हैं. बजट को लेकर हर साल लोगों के मन में सरकार से यही उम्मीद रहती है कि बजट उनके लिए प्रगति का रास्ता खोले. उन्हें राहत प्रदान करने वाला हो. महिलाएं जहां रसोई से लेकर सुरक्षा और खुद के व्यापार को लेकर इच्छुक रहती हैं कि आखिर उन्हें इस बजट से क्या फायदा होगा तो वहीं युवा वर्ग भी अपने भविष्य को बजट से जोड़कर देखता है. कारेाबारियों बजट में टैक्स स्लैब, टैक्स में छूट से लेकर क्या महंगा और क्या सस्ता होने की उम्मीद भी रखते हैं तो वहीं लोगों के मन में ये भी होता है कि आखिर सरकार जो बजट पेश कर रही है उससे निम्न् वर्ग और मध्यम वर्ग को क्या लाभ होगा. ऐसे में आगरालीक्स पर आप भी अपनी राय दे सकते हैं कि आखिर बजट कैसा हो जो कि आपको राहत दे सके.