आगरालीक्स… ( 07 July 2022 Agra news)सोने पर आयात शुल्क बढ़ने के बाद भी कीमतों में फिर कमी आ गई है, जबकि चांदी 57 हजार के करीब।
सोना 50,660 रुपये पर पहुंचा
वायदा बाजार में गुरुवार दोपहर को सोना 50,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोने पर आयात शुल्क 12.5 प्रतिशत होने पर एक जुलाई से ही इसके रेट बढ़ने शुरू हो गए थे लेकिन यह तेजी तीन-चार दिन तक ही रही और इसके बाद फिर गिरावट का दौर शुरू हो गया है।
चांदी पर आयात शुल्क कम होने का असर
चांदी पर आयात शुल्क कम होने के असर बाजार में देखने को मिल रहा है। हालांकि चांदी में रोजना तेजी और मंदी का दौर बना रहता है। चांदी गुरुवार को दोपहर 57,048 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई थी। हाजिर के रेट अभी 60 हजार रुपये के आसपास बने हुए हैं।
ज्वैलरी के 7 जुलाई के रेट
फाइन गोल्ड 999 5087 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 4965 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4528 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4121 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3281 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और ती प्रतिशत जीएसटी चार्ज अतिरिक्त देना होगा।