आगरालीक्स…(26 November 2021 Agra News) आगरा—ग्वालियर रेल मार्ग शाम छह बजे हुआ चालू. तीन घंटे तक बर्निंग ट्रेन बनी ऊधमपुर—दुर्ग एक्सप्रेस से ठप रहा रूट…स्टेशन पर यात्री रहे परेशान
मुरैना के पास बर्निंग ट्रेन बनी ऊधमपुर—दुर्ग एक्सप्रेस के कारण आगरा—ग्वालियर रेल मार्ग करीब तीन घंटे तक ठप रहा. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आगरा कैंट सहित अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगी रही. हादसे के कारण करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट हो गईं. शाम को करीब छह बजे यातायात चालू हुआ जिसके बाद यात्रियों को अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए ट्रेन मिल सकी.
बता दें कि आगरा कैंट से ट्रेन संख्या 20848 ऊधमपुर—दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस दोपहर को 1 बजकर 55 मिनट पर ग्वालियर के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन दोपहर को करीब सवा तीन बजे मुरैना के हेतमपुर पहुंची तभी ट्रेन के चार एसी कोच में आग लग गई. आग की सूचना मिलने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया. इसके साथ ही आगरा—ग्वालियर मार्ग को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया जिसके कारण दिल्ली से ग्वालियर जाने वाली सभी ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं. इधर ट्रेन के एसी कोच में लगी आग के कारण फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची. आग बुझने के बाद सभी कोचों को ट्रेन से अलग किया गया और यात्रियों को आगे के कोचों में शिफ्ट करके ट्रेन को रवाना किया गया. रेलवे अधिकारियेां के अनुसार इसके कारण करीब एक दर्जन ट्रेनें लेट हो गईं. शाम को करीब छह बजे इस रूट को बहाल कर दिया गया है.
ठंड में यात्री परेशान, वेटिंग रूम फुल
इधर तीन घंटे तक रूट ठप होने के कारण आगरा कैंट पर यात्रियों की भीड़ लग गई. ठंड में यात्री ट्रेन आने का इंतजार करते हुए देखे गए. हालांकि जब उन्हें आग लगने की जानकारी मिली तो वे वेटिंग रूम में गए लेकिन थोड़ी ही देर में वेटिंग रूम भी फुल हो गया. इसके कारण प्लेटफार्म पर ही यात्रियों को अपना समय गुजारना पड़ा.