Wednesday , 16 April 2025
Home टॉप न्यूज़ Bus Accident in Yamuna Expressway: 150 passengers were inside the bus, more than 60 injured#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Bus Accident in Yamuna Expressway: 150 passengers were inside the bus, more than 60 injured#agranews

आगरालीकस…(21 June 2021 Agra News) यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी स्लीपर कोच बस. बस में थी 150 सवारियां. एक—एक सीट पर 5—5 सवारियां. हादसे में करीब 60 लोग घायल, 10 की हालत नाजुक

150 मजदूर थे बस में, दिल्ली जा रही थी बस
सोमवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया. करीब 150 लोगों को लेकर आ रही एक स्लीपर कोच बस मथुरा के महावन क्षेत्र के पास अचानक पलट गई. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. बताया जाता है कि हादसे में करीब पांच दर्जन यानी करीब 60 लोग घायल हुए हैं जिनमें से करीब 10 की हालत नाजुक है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार के दरभंगा से जोधपुर के केसी जैन ट्रेवल् की एक स्लीपर कोच बस दिल्ली के लिए चली थी. बस में करीब 150 मजदूर सवार थे जो कि दरभंगा और मधुबनी जिले के थे. ये लोग दिल्ली अपने—अपने काम पर लौट रहे थे. बताया जाता है कि यमुना एक्सप्रेस वे पर महावर क्षेत्र के माइलस्टोन 117—118 पर बस के पिछले पहिए का एक्सन टूट गया. इस पर चालक ने ब्रेक मार दिए. अचानक लगे ब्रेक से बस अनियंत्रित हो गईऔर आगे जाकर पलट गई.

एक—एक सीट पर थी पांच—पांच सवारियां
बस में सवार मजूदरों के अनुसार बस में एक एक सीट पर पांच पांच लोग सवार होकर जा रहे थे. कई मजूदर तो बस की गेैलरी में भी बैठे हुए थे जिनमें महिलाएंऔर उनके बच्चे भी शामिल थे. अचानक बस पलटने से सभी एक दूसरे के ऊपर गिर गए और मदद के लिए चीख पुकार मचाने लगे. बस की खिड़की भी बंद होने के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. बताया जाता है कि हादसे में करीब 60 यात्री घयल हुए हैं. इनमें से कईयों को जिला अस्पताल तो कइयों को अलग—अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ अग्निशमन अधिकारी भी पहुंचे. बस का चालक घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ. पुलिस के अनुसार हादसे में करीब 10 लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है. इनमें से कइयों को एसएन भी रेफर किया गया है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : CNG costlier than Petrol in Agra from today#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में आज से पेट्रोल से महंगी हुई सीएनजी।...

बिगलीक्स

Earthquake hits Afghanistan, Magnitude 5.9

नईदिल्लीलीक्स … अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली और एनसीआर में...

बिगलीक्स

Agra News : TCS Manager case, Mother in law & sister in law bail plea cancel#Agra

आगरालीक्स Agra News:…आगरा के टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा के सुसाइड के मामले...

बिगलीक्स

Agra News : UP Board 10th & 12th Result in last week of April#Agra

आगरालीक्स…Agra News : यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट...

error: Content is protected !!