Bus of Agra’s Idgah Depot collided with a truck in Bahraich, six people died
आगरलीक्स…आगरा के ईदगाह डिपो की बस की बुधवार तड़के बहराइच में ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत। 15 घायल। चार की हालत नाजुक।
लखनऊ से बहराइच जाते समय हादसा

बहराइच में बस हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी।
आगरा के ईदगाह डिपो की बस संख्या- यूपी-85 ए एच 9044 को लखनऊ में बहराइच के जरवल रोड थाना इलाके में घाघरा घाट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रक के परखचे उड़ गए। हादसे में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई।
जयपुर से लखनऊ जाते समय हादसा
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी तक कहां के रहने वाले थे पता नहीं चल सका है। बस जयपुर से चलकर लखनऊ की ओर से आ रही थी, वहीं ट्रक बहराइच से आ रहा था।
15 घायलों में चार की हालत नाजुकः डीएम
बहराइच के डीएम ने बताया कि इस हादसे में 6 की मौके पर ही मौत हो गई। लगभग 15 लोग घायल हो गए, जिनमें 4 गंभीर रूप से घायल हैं।
मौतों की संख्या बढ़ने का अंदेशा
ऐसे में मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया लगता है कि ट्रक गलत साइड से आने के कारण बस से टकरा गया। बस में 40 लोग सवार बताया जा रहे हैं।
आगरा से साढ़े नौ बजे जयपुर हुई थी रवाना
आगरा के एआरएम राजेंद्र सिंह राजपूत ने आगरालीक्स को बताया कि जयपुर से रूपोड़िया रूट की बस ईदगाह डिपो से रात साढ़े नौ बजे से आगरा से जयपुर के लिए रवाना हुई थी। लंबी की दूरी की बस में दो ड्राइवर देवी सिंह और मोहसिन सलीम थे। हादसे में बस चालक और परिचालक को किसीतरह की चोट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि हादसे में पांच सवारियों और एक दुर्घटना करने वाले ट्रक का चालक शामिल है।