Bus ran at full speed in Agra. Car and other vehicles collided…#agranews
आगरालीक्स…(27 December 2021 Agra News) आगरा में मौत बनकर दौड़ी बस. बाइक और कार से टकराने के बाद चालक ने फुल स्पीड में चलाई बस. पुलिस ने इस तरह रोकी बस…
चालक ने नहीं की किसी की भी परवाह
आगरा में रविवार रात को औरैया से आई एक बस मौत बनकर दौड़ी. पहले बाइक और फिर कार से टकराने के बाद चालक ने उसे फुल स्पीड पर दौड़ा दिया. अंदर बैठी सवारियों में दहशत थी और वो लगातार चालक से बस की स्पीड कम करने की कह रही थी लेकिन चालक ने किसी की भी परवाह नहीं की. इस दौरान उसने कई अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में लिया. बस के इस तरह दौड़ने की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने पृथ्वीनाथ फाटक पर बैरियर डालकर बस को रोका और चालक को हिरासत में लिया. सवारियों को दूसरी बस से भरतपुर भेजा गया.
ये है पूरा मामला
घटना रविवार देर रात की है. बताया जाता है कि एक प्राइवेट बस औरैया से सवारियों को लेकर भरतपुर के लिए निकली थी. फतेहाबाद मार्ग होते हुए राजपुर चुंगी के पास बस चालक की सड़क पर खड़ी एक युवक की बाइक को हटाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद काफी ज्यादा हो गया और बताया जाता है कि इस दौरान किसी ने बस पर पत्थर फेंक दिया. इस पर बस चालक ने बस को बेहताशा दौड़ान शुरू कर दिया. राजपुर चुंगी पर ही इसने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार सवार ने भी उसका पीछा किया तो बस चालक ने बस की स्पीड और ज्यादा तेज कर दी. इधर बस के अंदर बैठी करीब दो दर्जन सवारियों में दहशत आ गई. वे लगातार बस चालक से बस की स्पीड कम करने की कहने लगे लेकिन चालक ने उनकी एक नहीं सुनी.
कई और वाहन भी लिए चपेट में
बस चालक ने एमजी रोड होते हुए बस को कोठी मीना बाजार की तरफ से फतेहपुर सीकरी की ओर जाने लगा. इस दौरान उसकी चपेट में कई अन्य वाहन भी आ गए. किसी तरह इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची. पुलिस ने पृथ्वीनाथ फाटक पर बैरियर लगा दिया. बस आने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बस को रोक दिया. इस दौरान पीछा कर रहे सभी वाहन चालक भी वहां पहुंच गए. पुलिस ने सवारियों को बस में से उताकर उन्हें दूसरे वाहन से भरतपुर के लिए रवाना किया.पुलिस बस चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.