Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Business After Corona : Agra’s Young Entrepreneurs launch Children Activity Boxes
आगरालीक्स…. आगरा में लॉक डाउन के बाद से स्कूल बंद हैं, ऐसे में युवा उद्यमी ने बच्चों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए लकडी के एक्टिविटी बॉक्स की ब्रांड खडी कर दी, ये लकडी के बने हैं इसलिए कोई खतरा नहीं हैं। बेहद खूबसूरत और वैज्ञानिक सोच के साथ तैयार कराए गए एक्टिविटी बॉक्स से बच्चे खेल खेल में पढाई और व्यावहारिक ज्ञान ले सकते हैं।
आगरा के युवा उद्यमी आदित्य चंद्र अग्रवाल ने कोरोना के बाद बदली दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए चिल्ड्रन एक्टिविटी बॉक्स ब्रांड लांच की है। वे बताते हैं कि मार्च के बाद से बच्चे घर पर हैं। स्कूल बंद हैं, घर पर बच्चे क्या करें ! अधिकांश बच्चे मोबाइल, लैपटॉप और टीवी में व्यस्त हैं। बच्चे खेल खेल में पढाई कर सकें, इसके लिए यह एक्टिविटी बॉक्स लांच किए गए हैं। बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई असर ना पडे, इसके लिए लकडी के एक्टिविटी बॉक्स बनाए गए हैं। हर उम्र के बच्चे को देखते हुए अलग अलग तरह के बॉक्स डिजाइन किए गए हैं, इसके स्टडी मैटेरियल भी हर उम्र के लिए अलग अलग हैं।
एक्टिविटी बॉक्स 100 शीट, लकडी का बॉक्स और पेंसिल
अधिक जानकारी और एक्टिविटी बॉक्स खरीदने के लिए कॉल करें 9837777633, 9837079024
पता : 5 महेंद्र एन्क्लेव, वजीरपुरा रोड 282003
कोरोना के बाद कारोबार
आपने भी अपना बिजनेस शुरू किया है तो इस कॉलम में प्रकाशित करने के लिए हमें वाटस एप करें 8218901805