आगरालीक्स …आगरा से व्यापारी का बेटा लापता, पुलिस सीसीटीवी की जांच में जुटी।
आगरा के सेठ गली निवासी संजीव अग्रवाल का 29 साल का बेटा आकाश अग्रवाल भी दुकान पर बैठता है। वह 31 दिसंबर की सुबह दुकान से निकला था, उसे फोन किया तो कहा कि आने में देर लगेगी।इसके बाद उसका फोन स्विच आफ आ रहा है। परिजनों ने आकाश की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला।
शादी हो चुकी है तय, अनहोनी की आशंका
आकाश की शादी तय हो चुकी है, दो दिन से परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह का कहना है कि सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं, बस स्टैंड के सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं।