आगरालीक्स ….आगरा से अलीगढ़ की दूरी एक घंटे में, आगरा चार एक्सप्रेस वे वाला प्रदेश का पहला शहर। टेंडर जारी, 65 किलोमीटर लंबे आगरा अलीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे 2385 करोड़ रुपये से बनेगा, इसका टेंडर जारी कर दिया है।
आगरा से अलीगढ़ की दूरी 90 किलोमीटर है, दो से ढ़ाई घंटे का समय लगता है। इस दूरी और समय को कम करने के लिए आगरा अलीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। एक्सप्रेस वे 65 किलोमीटर लंबा होगा।
अगरा में खंदौली पर यमुना एक्सप्रेस वे पर मिलेगा
आगरा अलीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे आगरा में खंदौली पर यमुना एक्सप्रेस वे से मिलेगा। जबकि अलीगढ़ में नेशनल हाईवे 91 से एक्सप्रेस वे शुरू होगा। आगरा अलीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे की दूरी 65 किलोमीटर होगी।
2385 करोड़ से बनेगा एक्सप्रेस वे
65 किलोमीटर लंबा आगरा अलीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के टेंडर जारी कर दिए गए हैं, एक्सप्रेस वे 2385 करोड़ रुपये से बनेगा, टेंडर दो हिस्सों के किए गए हैं। एक्सप्रेस वे तीन फ्लाईओवर, एक रेल ओवर ब्रिज और 55 अंडरपास का निर्माण होगा छह लेन के एक्सप्रेस वे के टेंडर 14 फरवरी को एनएचएआई के दिल्ली कार्यालय में खोले जाएंगे।
65 गांवों की 390 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी
आगरा अलीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के लिए आगरा, हाथरस और अलीगढ़ के 65 गांवों की 390 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी। आगरा अलीगढ़ एक्सप्रेस वे के साथ ही आगरा ग्वालियर एक्सप्रेस वे बन रहा है, आगरा में दो एक्सप्रेस वे पहले से हैं, इससे आगरा प्रदेश का पहला चार एक्सप्रेस वे वाला शहर बन जाएगा।