आगरालीक्स …आगरा का एक जूता कारोबारी होटल में एक डिग्री कॉलेज की छात्रा को ले गया, उसके साथ गलत हरकत करता, इससे पहले छात्रा के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दे दी। पुलिस ने छापा मारकर जूता कारोबारी और होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। होटल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
आगरा के एक जूता कारोबारी ने एमजी रोड स्थित एक डिग्री कॉलेज की छात्रा से कारोबारी ने दोस्ती कर ली। वह उसे सोमवार को अपने साथ सुभाष पार्क स्थित होटल में ले गया। होटल के मैनेजर ने उसे एक कमरा दे दिया और कारोबारी छात्रा के साथ कमरे में चला गया। छात्रा को कारोबारी के साथ होटल में जाते हुए उसके परिचित ने देख लिया। उसने छात्रा के परिजनों को उसके किसी अनजान युवक के साथ होटल में जाने की जानकारी दे दी। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और होटल में पहुंच गए।
पुलिस को देख उडे होश, कमरे से कारोबारी को छात्रा के साथ पकडा
पुलिस ने होटल के मैनेजर को साथ ले जाकर कमरा खुलवाया तो अंदर से करोबारी छात्रा के साथ निकला। पुलिस ने कारोबारी हो हिरासत में ले लिया, छात्रा को परिजनों को सौंप दिया गया।
होटल में नहीं था रिकॉर्ड
कारोबारी होटल में पहले भी उसे लेकर गया था, उसकी कापफी दिनों से छात्रा से दोस्ती थी और उसे होटल में बुलाता था। पुलिस ने होटल का रजिस्टर चेक किया तो उसमें कारोबारी की एंट्री दर्ज नहीं थी। होटल ने पहचान पत्र लिए बिना ही कारोबारी को कमरा दे दिया था। इस पर पुलिस ने होटल मैनेजरको भी गिरफ्तार कर लिया। सीओ कोतवाली राजेश कुमार द्विवेदी का मीडिया से कहना है कि कारोबारी पर मुकदमा दर्ज कर छात्रा का मेडिकल कराया जा रबिना आइडी कमरा देने तथा आगंतुक रजिस्टर में नाम दर्ज न करने पर उसके मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। होटल का लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई की जा रही है।
(इंटरनेट फोटो )
Leave a comment