आगरालीक्स ….आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विवि का छात्र संघ चुनाव रोमांचक हो गया है, एनएसयूआई के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो गया है, सपा छात्र सभा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नामांकन ही नहीं कर सका है, अब एबीवीपी से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रश्मि चुनाव में हैं। आईईटी के सभी छात्रों का नामांकन निरस्त कर दिया गया है।
विवि के खंदारी परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस (आइबीएस) में सुबह 12 से दो बजे तक नामांकन हुए। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, पुस्तकालय सचिव सहित सात संकाय के लिए 38 नामांकन हुए। दोपहर तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें एनएसयूआइ से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आइईटी के छात्र दीप आशुतोष विमल, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अखिलेंद्र मोहन शुक्ला, महासचिव पद पर जीतेश कुमार सहित नौ नामांकन निरस्त हुए हैं। वहीं अध्यक्ष पद पर अभाविप की रश्मि सहित पांच प्रत्याशी हैं।
अध्यक्ष
रश्मि बीएससी एबीवीपी
निर्दलीय
गौरव शर्मा
अमित प्रताप सिंह
रवि कुमार
राहुल यादव
उपाध्यक्ष
दीप्ति गोयल एबीवीपी
राहुल यादव
मोहम्मद हैदर अली
रिशव बंसल
रवि कुमार
—
महासचिव
– घनश्याम सिंह सोलंकी उर्फ मोहित सोलंकी एबीवीपी
गिरधर गोपाल सारस्वत
कामिनी
संयुक्त सचिव
रविंद्र सिंह
पुष्पेंद्र सिंह तोमर
विमल कुमार
ललित त्यागी
पुस्तकालय सचिव
रजनी कांत वर्मा एनएसयूआइ
हर्ष वर्धन सिंह, एबीवीपी
नीतेश
उपेंद्र चौधरी
—
संकाय प्रतिनिधि
लाइफ साइंस
आशीष यादव एबीवीपी
मनोज कुमार (एमएससी फॉरेस्ट्री )
—
अभियांत्रिकी संकाय
रवि (बीई, आइईटी )
—
विज्ञान संकाय
रोहित गुप्ता (एमफिल फिजिक्स, आइबीएस)
नीतेश कुमार ( बीफार्मा, फार्मेसी)
—
कला संकाय
लवकुश शर्मा (एमएसडब्ल्यू, आइएसएस)
गौरव कुमार (बीपीएड, छलेसर परिसर)
—
ललित कला संकाय
शुभम चौधरी (बीएफए, ललित कला संस्थान )
प्रबंध संकाय – कोई नामांकन नहीं
गृह विज्ञान संकाय – कोई नामांकन नहीं
निरस्त हुए नामांकन
अध्यक्ष पद
दीप आशुतोष विमल (एनएसयूआइ )
सर्वेश कुमार यादव, (निर्दलीय)
कुलभूषण गौतम उर्फ लाले (निर्दलीय)
उपाध्यक्ष पद
अखिलेंद्र मोहन शुक्ला एनएसयूआई
महामंत्री पद
जीतेश कुमार (एनएसयूआइ)
रंजीत प्रताप राठौर (निर्दलीय)
संयुक्त सचिव पद
शिवम कुमार ( निर्दलीय)
भूपेंद्र सिंह (निर्दलीय )
इंजीनियरिंग संकाय
हिमांशु मौर्या निर्दलीय
Leave a comment