आगरालीक्स.. आगरा के एक बडे होटल में पर्यटक के बंद कमरे को खोलकर कैश चोरी हो गया। सीसीटीवी में एक युवक कमरे को खोलते दिख रहा है, इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। शहर के बडे होटल से मामला जुडा होने के चलते खलबली मची हुई है।
चार नवंबर को गुजरात के आणंद जिले के योगी कृपा निवासी चिराग के. पटेल चार परिवार के साथ ताज देखने आए थे। वह ताजगंज क्षेत्र स्थित एक बेडे होटल के (कमरा संख्या 3253) में ठहरे थे। पांच नवंबर की शाम सात बजे वह सदर बाजार घूमने गए थे। रात में लौटे, तो कमरे में सारा सामान बिखरा मिला। उनके 60 हजार रुपये गायब थे। यह देख उनके होश उड गए। उन्होंने होटल के स्टाफ को इसकी जानकारी दी। इससे खलबली मच गई।
सीसीटीवी में एक युवक कमरे में घुसता दिखा
होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया, तो एक युवक कमरा खोलते दिखा, जबकि कमरे की चाबी पर्यटक के पास थी। इस मामले से होटल प्रबंधन भी हैरान हैं। होटल में कोई बाहर से आ नहीं सकता है। सीसीटीवी और सुरक्षा के बीच पर्यटक के कमरे से कैश चोरी कर लिया गया। जिस युवक ने पर्यटक का कमरा खोला, उसके पास चाबी कहां से आई। इंस्पेक्टर ताजगंज संजय जायसवाल ने बताया कि पर्यटक ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जांच की जा रही है।
Leave a comment