आगरालीक्स आगरा के एक बडे कारोबारी की कोठी से आग की लपटें उठने से हडंकप मच गया, चांदी वाली कोठी की ऊपरी मंजिल में बने कमरे में आग की लपटें उठने लगी।
विजय नगर कॉलोनी स्थित चांदी वाली कोठी में कारोबारी केसी जैन और उनके भाई परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार दोपहर केसी जैन के भतीजे अंकित जैन का चार साल का बेटा प्रथम तल पर बने कमरे में खेल रहा था। इसी दौरान वह कमरे में बने पूजा घर तक पहुंच गया और वहां रखी माचिस से खेलने लगा। तीली जलाने से पास रखे सोफे में आग लग गई। लपटें खिड़की के पर्दे तक पहुंचने पर आग पूरे कमरे में फैल गई। मासूम ने कमरे से बाहर भागकर इसकी जानकारी परिजनों को दी।
परिवार के लोग आसपास के लोगों की मदद से आग काबू करने की कोशिश में जुट गए। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। आधा घंटे की कोशिश के बाद आग को काबू किया जा सका। तब तक कमरा और उसमें रखा सामान स्वाहा हो चुका था।
24 मार्च को लगी आग
आगरा के मधुवन प्लाजा में आग की लपटें उठने से हडकंप मच गया, इसमें डॉक्टरों के क्लीनिक है, स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया
आगरा के दिल्ली गेट स्थित मधुवन प्लाजा में अधिकांश डॉक्टरों के क्लीनिक हैं, बगल में ही पुष्पांजलि हॉस्पिटल है। शुक्रवार दोपहर में यहां एक लाइटिंग के शोरूम से आग की लपटें उठने लगीं, इससे अफरा तफरी मच गई, स्थानीय लोगों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया।
नाले में लगी आग
आगरा में लंगड़े की चौकी क्षेत्र का आसमान शुक्रवार दोपहर स्याह पड़ गया। धुएं के गुबार छा गए। लोग दहशत में आ गए। आग लगने की अफवाह फैल गई. बाद में पता चला कि कुछ शरारती तत्वों ने लंगड़े की चौकी के करीबी बस्ती से गुजरने वाले नाले में आग लगा दी है। इस नाले में चमड़े की कतरनें, दावतों की दौना और पत्तलें फेंके जाते हैं। आग इतनी जोर से भड़की कि नाले के नजदीकी घरों के लोग डर गए। चिंगारी कहीं घरों तक न पहुंच जाए। करीब एक घंटे तक आग धधकती रही। बता दें कि आगरा में बीते दिनों सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, तब भी शहर में प्रदूषण फैलाने वालों पर लगाम नहीं लग पाई है |
इंटरनेट फोटो
Leave a comment