सैंया में किराना की दुकान चला रहे लाल बहादुर मधुनगर की पफूलबाग कॉलोनी में रह रहे थे। मंगलवार शाम को 6 30 बजे लाल बाहदुर अपने नौकर मुकेश के साथ बाइक से घर लौट रहे थे।
वीरई मोड पर बाइक सवार बदमाशों ने उनका पीछा किया और उन्हें गिरा दिया। बैग छीनकर भागने लगे, इस पर लाल बहादुर ने विरोध किया तो गोली मार दी। बैग में 50 हजार रुपये कैश था। उनकी मौत हो गई और बाइक सवार बदमाश 50 हजार रुपये लूट ले गए।
हाईवे पर लगाया जाम
लालबहादुर की हत्या की जानकारी होते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्वालियर हाईवे पर जाम लगा दिया, इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
कुछ घंटे बाद कंप्यूटर कारोबारी की हत्या
इस घटना के कुछ देर बाद ही पिनाहट के नयापुरा निवासी कंप्यूटर कारोबारी अतुल दोस्त मनोज के साथ अपनी बाइक से आगरा से अपने घर लौट रहे थे। मंगलवार रात को अरनौटा पिनाहट मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने उसे पकड लिया और गोली मार दी। अतुल को गंभीर हालत में निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, वहां उनकी मौत हो गर्इ्।
Leave a comment