आगरालीक्स क्राइम रिपोर्ट….(29 June 2021 Agra News) कारोबारी के 8 साल के बेटे का वीडियो बनाकर किया जा रहा था ब्लैकमेल. लाखों रुपये ब्लैकमेलरों ने लिए…पढ़ें क्या है मामला
रोजाना घर से गायब हो रही थी नकदी गायब
आगरा मंडल में ब्लैकमेलिंग का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक बड़े कारोबारी का 8 साल का बच्चा रोजाना ब्लैकमेल हो रहा था और वो भी एक कोल्ड ड्रिंक की वजह से. वह रोजाना घर से हजारों रुपये ब्लैकमेलरों के पास पहुंचा रहा था. परिजनों ने जब इसका पता किया तो इसकी जानकारी पुलिस तक दी. मामला मैनपुरी के बरनाहल का है. यहां के भदौलपुरा चौराहा के पास अंकित गुप्ता रहते हैं. अंकित गुप्ता एक बड़े कारोबारी है. इनके कई कारोबार हैं. मीडिया रिपोर्टके अनुसार अंकित गुप्ता के घर से पिछले एक साल से रहस्यमय ढंग से नकदी गायब हो रही थी. पहले तो इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब इसके बारे लगातार नजर रखी गई तो हजारों रुपये रोजाना गायब होते मिले.
8 साल का बेटा निकाल रहा था रुपये
परिजनों ने इस बारे में तफ्तीश करना शुरू किया. उन्होंने अपने कर्मचारियों पर भी नजर रखी लेकिन जब उनको ये पता चला कि उनका 8 साल का बेटा सक्षम ही घर से हजारों रुपये निकाल रहा है तो उनके होश उड़ गए. इस पर परिजनों ने उस पर भी नजर रखी. बीती 23 जून को सक्षम ने घर में रखे 15 हजार रुपये निकाले. पैसे जेब में रखे और घर से बाहर निकल गया. परिजन उसका चुपचाप पीछा करने लगे. कुछ दूरी पर जाकर उन्होंने देखा कि सक्षम ने अपने पास रखे रुपये संजय नाम के व्यक्ति को दे दिए. उस समय संजय के पास उसका पिता रामचंद्र, रंजीत और एक 17 साल का लड़का खड़ा हुआ था. परिजन जब तक उनके पास पहुंचते चारों लोग वहां से गायब हो गए.
कोल्ड ड्रिंक पीने के कारण हो रहा था ब्लैकमेल
परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि सक्षम को घर में कोल्ड ड्रिंक पीने से रोका जाता था. इस बात की जानकारी आरोपियों को थी. एक साल पहले सक्षम घर में छुपकर कोल्ड ड्रिंक पी रहा था. तभी आरोपियों ने उसका वीडियो बना लिया. आरोपी सक्षम को डरा कर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. वे वीडियो उसके पिता को दिखाने की धमकी देते थे और इसी का फायदा उठाकर आरोपी उससे हजारों रुपये मांगने लगे. परिजनों का कहना है कि आरोपी बच्चे से अभी तक लाखों रुपये ले चुके हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.