Camp organized on the first death anniversary of Dr. Divya Prakash at Shantived Hospital, Agra#agranews
आगरालीक्स…(25 September 2021 Agra News) आगरा के शांतिवेद अस्पताल में डॉ. दिव्य प्रकाश की प्रथम पुण्यतिथि पर लगाया कैंप..14 मरीजों का किया गया निशुल्क आपरेशन
मरीजों का निशुल्क परामर्श व आपरेशन किया
डॉ. दिव्य प्रकाश की प्रथम पुण्यतिथि पर एक विशाल निशुल्क कैंप का शांति वेद अस्पताल में आयोजन किया गया. जिसमें मरीजों को नि:शुल्क परामर्श के साथ नि:शुल्क ऑपरेशन भी किए गए. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ब्लॉसम प्रकाश ने बताया कि कैंप में लगभग 45 से अधिक मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. शिविर में 14 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है. जो मरीज ऑपरेशन के लिए बचे हैं उनको भी आने वाले दिनों में ऑपरेशन किया जाएगा. कैंप का आयोजन पिछले 18 सितंबर से किया जा रहा था और 25 सितंबर तक किया गया.
सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं डॉ. दिव्य प्रकाश
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ब्लॉसम प्रकाश ने बताया की डॉ. दिव्य प्रकाश आगरा की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ थी उन्होंने अपने मेडिकल कैरियर की शुरुआत से ही मेडिकल कैंप को लगाने का आयोजन करती आई. उन्होंने आगरा के अलावा दिल्ली, जयपुर, कैला देवी और ऐसे बहुत से धार्मिक और ग्रामीण स्थानों पर अपने अस्पताल की टीम को ले जाकर वहां पर नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया. इन कैंपों के माध्यम से उन जरूरतमंद लोगों को मदद मिल पाती है. जिनके पास पैसे की तंगी या ज्ञान के अभाव में अच्छे चिकित्सक तक नहीं पहुंच पाते हैं. कैंप का उद्देश्य लोगों की मदद करना था. कैंप की यह परंपरा आज भी शांति वेद हॉस्पिटल में कायम है. शांति वेद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्लॉसम प्रकाश आज भी इस कार्य को आगे बढ़ा रही है वह पिछले 5 सालों से इस तरह के कैंपों का आयोजन अपने अस्पताल परिसर में कर रही हैं. शांति वेद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस में डॉ. दिव्या प्रकाश मेमोरियल ट्रस्ट बनाया गया है इस ट्रस्ट के माध्यम से उन जरूरतमंद लोगों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा. जो लोग पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पाते.