आगरालीक्स….कपैसिटी, कॉन्फ़िडेन्स व कमिट्मेंट से ही मिलती है सफलता. रायला 2020 में यूथ को दी व्यक्तित्व विकास की जानकारी.
ट्रिपल सी कांसेप्ट से मिलेगी सफलता
गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर बल्केश्वर आगरा में रोटरी अंतरराष्ट्रीय डिस्टिक्ट 3110 के तत्वाधान में रोटरी क्लब आफ आगरा द्वारा आयोजित रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड रायला 2020 के समापन पर चौथे दिन रविवार को व्यक्तित्व विकास पर चर्चा की गई. मुख्य अतिथि डॉ. भरत पण्ड्या ने कहा कि व्यक्ति में सफलता हेतु तीन सी का होना आवश्यक है- कपैसिटी, कॉन्फ़िडेन्स व कमिट्मेंट. आत्मविश्वास, क्षमता व लगन ही जीवन को सफलता की ओर ले जाती है. उन्होंने आज के समय के परिवर्तन हेतु युवा पीढ़ी को सजग रहने को कहा. परिवर्तन को आत्मसात् करके ही आज की युवा पीढ़ी उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना कर सकती है.

वाणी की मधुरता, सौम्यता, सहजता भी जरूरी
तकनीकी सत्र में बोलते दिनेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि व्यक्ति में व्यक्तित्व का विकास होना अति आवश्यक है. अनेक व्यक्ति तमाम शैक्षिक तथा तकनीकी गुण होते हुए भी जीवन में अपेक्षित सफलता नहीं पा पाते हैं जबकि कुछ व्यक्ति प्रस्तुतीकरण की कला से अपने व्यक्तित्व को इस प्रकार निखार लेते हैं की सफलता उनके क़दम चूमती लगती है. यूँ तो ये सभी गुण ईश्वर ने स्वतः ही दे रखे है परंतु उचित जानकारी के अभाव में हम अपने स्व गुणों को या तो जान नहीं पाते है या उन्हें दूसरों तक पहुँचा नहीं पाते है. वाणी की मधुरता, सौम्यता, सहजता व सरलता जीवन को व्यक्तित्वमयी बनाते है. यदि व्यक्ति को शारीरिक भाषा का थोड़ा सा ज्ञान हो तो सकारात्मक शारीरिक भाषा के अभिव्यक्ति से शब्दों को भारी बनाया जा सकता है.

इनको मिला पुरस्कार
समापन समारोह का संचालन मण्डल अध्यक्ष निर्वाचित मुकेश सिंघल ने किया. रायला प्रमुख ललेश सक्सेना ने कार्यक्रम सम्बन्धी समस्त जानकारी दी तथा पुरस्कार प्रदान किये. मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद्र शुक्ला द्वारा स्वागत किया गया. सभा के अंत में सहायक मंडल अध्यक्ष विनय कृष्णा जी सभी को धन्यवाद किया. सभागार में उपस्थित सभी सम्मानित रोटरी सदस्यों का स्वागत रो विनोद गुप्ता ने किया और धन्यबाद प्रवंधिका श्रीमती श्रुति सिंघल ने किया कार्यक्रम में इस दौरान अध्यक्ष आलोक मित्तल सचिव रो. आशीष अग्रवाल रो. जतिन अगरवाल रो. राजीव लोचन भारद्वाज रो. मृणाल शर्मा रो. मनोज आर कुमार रो. आशीष इंजीनियर, रो. शांति स्वरूप गोयल रो. योगेश जिंदल रो. आरती महरोत्रा रो. प्रदीप मित्तल रो. कमल अगरवाल आशिक, डॉ अनुपम गुप्ता रो. राजेश जैन रो. सुरेन्द्र जैन रो. सुनील जैन रो. नेत्रपाल यादव रोटरी क्लब ऑफ़ ताजसिटी से रो. संजय गोयल रोटरी ग्रेटर से रो. अशोक टंडन, प्रधानाचार्य चारू पटेल , सरिता चैहान मनीश यादव, जूली जैन, आदि उपस्थित रहे.