आगरालीक्स…(8 December 2021 Agra News) आगरा में बवाल में पूर्व मंत्री सहित 14़6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा. ये—ये लोग शामिल. 200 अज्ञात लोगों को भी बनाया आरोपी. बड़ी कार्रवाई.
अरिदमन सिंह सहित 146 के खिलाफ मुकदमा
आगरा के पिनाहट में मंगलवार को हुए बवाल, पथराव और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह सहित 146 नामजद लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले और बलवे का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा 200 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. इनके खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307, 427, 120B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा पूर्व ब्लाक प्रमुख के चचेरे भाई भोलाराम की ओर से दर्ज कराया गया है. मंगलवार को हुए बवाल के बाद फिलहाल कस्बे में तनावभरी शांति है. बुधवार को अधिकांश बाजार बंद रहे. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कस्बे में पीएसी तैनात रही.
बाइक रैली निकालने को लेकर भिड़े थे समर्थक
घटना पिनाहट थाना क्षेत्र की है. मंगलवार को पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह की बाइक रैली निकल रही थी. उनके समर्थक बाइक के साथ रोड पर खड़े थे और पूर्व मंत्री हरी झंडी दिखाने के लिए तैयार. इसी बीच पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थक करीब आधा दर्जन गाड़ियों को लेकर वहां पहुंच गए. उनका काफिला आगे निकलने के लिए खड़ा था. उनकी गाड़ियों ने गाड़ियों को हटाने के लिए हूटर बजाया. पूर्व मंत्री के समर्थकों का कहना है कि दूसरे पक्ष के समर्थक बाइक रैली में व्यवधान पैदा करने के लिए हूटर तेज आाज में बजा रहे थे. मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गए. तो वहीं सुग्रीम सिंह चौहान का कहना है कि हमारी गाड़ियों गुजर रही थी लेकिन पूर्व मंत्री ने उनहें रुकवा कर हूटर उतरवाया और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की जिससे उनकी छह गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
ये हैं नामजद आरोपी
संतोष गहलोत, लाल सिंह निवासी फरेरा, शत्रुघ्न भदौरिया निवासी उदयपुरा कला, श्रीकेश निवासी पिनाहट, गौरव, सौरभ उदयवीर, रजत, रोहित, संजीव, प्रेम सिंह, रामनरेश, अमन उर्फ हड्डा, विष्णु, संजू, अरविंद, रामहरि, रघुराज, बंटू, भूपेंद्र, आकाश, भोमू, हरिओम, भूपेंद्र, अनिल, रामनिवास, अंकित, संदीप, सूरज, सुनील पुत्र उम्मेद सिंह, सुनील पुत्र निरंजन सिंह निवासी पड़ुआपुरा, इंद्रेश तोमर, विष्णु निवासी पिनाहट, गजाधर, सुभाष, हरेंद्र, प्रबल प्रताप, तपेंद्र, रंजीत, आकाश, निवास मनौना, काेमल, मोनू, त्रभान, धीरेंद्र निवासी नगला दलेल, राहुल शर्मा, अजय शर्मा निवासी कुर्रा किमनपुरा, धर्मेंद्र, जितेंद्र राजावत, मायाराम, छोटू, कृष्ण कुमार, नरेंद्र निवासी छदामीपुरा, आशुतोष, अजय, निखिल, निवासी उमरैठा, रिंकू, श्यामवीर, मुनुआ, ब्रजेश निवासी नया बांस, गिर्राज निवासी रैपुरा भदौरिया, विजयपाल निवासी पिनाहट, नरायण, पालेंद्र, राकेश उर्फ रिंकू, विपिन, रनवीर, राजकुमार, विश्वेंद्र, अवधेश, श्याम सुंदर, मुन्न लंबर (जिला पंचायत सदस्य), रजत, अजीत, जयपाल, अर्जुन सिंह, उदयभान, सिरिकेश, धर्मवीर, अल्केंद्र, ध्रुव भदौरिया, अभिषेक, दिग्विजय, यतेंद्र, मोनू पूर्व प्रधान रुदमुली,अजीत, कालीचरण, राम औतार, छोटू, आशू,आनंद पुत्र कालीचरण,आनंद पुत्र शिवराज, धीरेंद्र, राधा मोहन, प्रवेंद्र, अभिषेक पुत्र राजेश, रामजीलाल, पंकज, रामू, सियाराम, करन सिंह, सूरज, रामदीन, रामगोपाल, सूरज पुत्र प्रेमपाल, केशव सिंह, मुकुंदी, ओम प्रकाश, सुरेश, अजय पुत्र छोटेलाल, कल्याण सिंह, अजय पुत्र जगदीश, अचल सिंह, विवेक, अंशुल, राममोहन, सत्यवीर, रवि, धीरज, राजेंद्र पाराशर, राहुल, राजबहादुर्, राम नरेश, सत्यवीर, पवन, दिनेश, बृजेश, जयप्रकाश, सतीश, मान सिंह, कुलदीप, अनिल कुमार गुप्ता, गुड्डु, दिनेश, करुआ, जयवीर, इंद्रवीर, सूखा, उपेंद्र, रामभरोसी, मनोज, दीपक, अभिषेश शर्मा एचं अशोक।
- 8 December 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- agra police
- Agra today news
- Agra update news
- Aridaman Singh Agra
- Case filed against 146 people including former minister Aridaman Singh in Agra...#agranews
- Pinahat Agra
- Pinahat Police AGra
- Raja Aridaman singh agra