Agra News: Fogsi, the largest organization of gynecologists in Agra,
Case filed for violation of Covid protocol against two public meetings in Agra…#agranews
आगरालीक्स…(9 January 2022 Agra News) आगरा में बिजनेस मैन सहित दो के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज. सूरसदन में चल रहा था सम्मेलन, दोगुनी थी भीड़
सूरसदन में दोगुनी अधिक भीड़ का चल रहा था सम्मेलन
आगरा में आचार संहिता लागू होने के पहले दिन ही दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. दोनेां जगह सभा चल रही थीं और यहां कोविड नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा था. पहला मुकदमा सूरसदन में हो रही जनसभा के मामले में दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि यहां पर शेफर्डस इंडिया इंटरनेशनल संस्था की सभा हो रही थी. यह सभा धनगर समाज का मंडलीय अधिवेशनलच रहा था. पुलिस ने बताया कि सूरसदन में हुई सभा के लिए शेडर्डस इंडिया इंटरनेशनल के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह बघेल द्वारा प्रशासन से अनुमति ली गई थी लेकिन यहां दोगुनी से भी अधिक भीड़ थी. जानकारी होने पर सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया. इस मामले में आयोजक भगत सिंह बघेल के खिलाफ लोकसेवक आदेश की अवज्ञा और कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघनकरने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ईदगाह कटघर मैदान में चल रही थी जनसभा
वहीं दूसरा मुकदमा रकाबगंज क्षेत्र स्थित ईदगाह कटघर मैदान पर बिना अनुमति चल रही जनसभा के खिलाफ दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि यहां पर राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा द्वारा जनसभा की जा रही थी. इसकी अनुमति नहीं ली गई थी. यहां पर मंच भी बन गया और भीड़ भी जुटती रही. कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघनक रते हुए यहां पूरा आयोजन हो गया. पुलिस ने इस मामले में आयोजक विजय कुमार के खिलाफ कोविड प्रोटोकाल व लोक सेवक आदेश की अवज्ञा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.