CCTV Footage : Agra’s Surgeon Dr. Lakhan Singh falls from running train on track, Died #agra
आगरालीक्स …आगरा के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालव की ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में आने से हुई मौत का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पूरा घटनाक्रम।
आगरा के गैलाना रोड पर रहने वाले लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालव की दूसरे नंबर की बेटी केजीएमयू लखनऊ से एमबीबीएस कर रही हैं। रविवार सुबह बेटी को महाकौशल एक्सप्रेस में बिठाने के लिए डॉ. गालव सुबह साढ़े छह बजे राजा की मंडी स्टेशन पर पहुंचे। राजा की मंडी स्टेशन के पीछे वाले प्लेटफार्म पर ट्रेन आनी थी।
ट्रेन चलने लगी, एसी कोच से उतरते समय गिरे
सुबह सात बजे महाकौशल एक्सप्रेस राजा की मंडी स्टेशन पर पहुंचे, उन्होंने बेटी को एसी कोच में बिठाया। ट्रेन का दो मिनट का ठहराव था, इसी दौरान ट्रेन चलने लगी। वे गेट पर आ गए, ट्रेन से नीचे उतरे लेकिन उनका पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया और ट्रेन चलने लगी। स्थानीय लोगों ने शोच मचाया लेकिन तब तक ट्रेन चल चुकी थी। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बेटी आगरा कैंट स्टेशन पर उतरी
महाकौशल एक्सप्रेस राजा की मंडी स्टेशन से निकल गई इसके बाद बेटी को पता चला। आगरा कैंट स्टेशन पर वे ट्रेन से उतरी, कुछ ही देर में परिजनों के साथ ही डॉक्टर भी राजा की मंडी स्टेशन पर पहुंच गए।
तीन बच्चे, तीनों की डॉक्टर
डॉ. लाखन सिंह गालव असोपा हॉस्पिटल, पुष्पांजलि हॉस्पिटल में कार्यरत रहे हैं, व्यावहारिक होने के साथ ही लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में अच्छा नाम था।
उनकी बड़ी बेटी पीजी कर रही हैं, दूसरे नंबर की बेटी एमबीबीएस और सबसे छोटा बेटा भी एमबीबीएस कर रहा है। हादसे से डॉक्टर भी हैरान हैं।