आगरालीक्स…(14 November 2021 Agra News) आगरा में हॉस्पिटल के बाहर से तीमारदार की स्कॉर्पियो कार चोरी. सीसीटीवी में दिखे चोर. लग्जरी कार से आए थे चोरी करने…देखें
न्यू आगरा हॉस्पिटल के बाहर से हुई चोरी
आगरा में हॉस्प्टिल के बाहर से स्कॉर्पियो कार चोरी होने का मामला सामने आया है. मामला थाना न्यू आगरा क्षेत्र के न्यू आगरा हॉस्पिटल के सामने का है. यहां से चोर हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के तीमारदार की बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को चोरी कर ले गए. इसका सीसीटीवी भी सामने आया है. पीड़ित ने इस संबंध में न्यू आगरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वारदात 12 नवंबर की रात का है. पीड़ित अनिल कुमार अपने बेटे को डेंगू होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. कई दिनों से यहां इलाज चल रहा था. बताया जाता है कि 11 नवंबर की रात को उन्होंने हॉस्पिटल के बाहर अपनी स्कॉर्पियो को खड़ा किया था. अगले दिन सुबह जब उन्होंने देखा तो गाड़ी गायब थी. इस पर उन्होंने हॉस्टिपल में लगे सीसीटीवी चेक किए तो उसमें कुछ लोग गाड़ी ले जाते हुए दिखाई दिए.
लग्जरी गाड़ी से आए थे कार चोरी करने
सीसीटीवी में देखने को मिला कि चोर लग्जरी कार से आए थे और उन्होंने अपनी क्रेटा गाड़ी को काफी देर तक खड़ा किया. थोड़ी देर बाद उसमें से चोर उतरे और वो स्कॉर्पियो गाड़ी के पास में ही घूमते रहे. फिर एक चोर स्कॉर्पियो को खोलकर ले गया ओर उसके पीछे दो चोर क्रेटा गाड़ी से चले गए. चोरों द्वारा दी गई ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.पीड़ित अनिल कुमार ने इस संबंध में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है.