Agra News: Rajrajeshwar Sahastrabahu Janmotsav procession started with grandeur in
CDS Vipin Chandra Rawat will be cremated tomorrow in Delhi, high level probe into the accident continues
नईदिल्लीलीक्स…। हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपनचंद्र रावत और उऩकी पत्नी मधुलिका का अंतिम संस्कार कल दिल्ली में होगा।
जनरल रावत का पार्थिव शरीर आज उऩके दिल्ली स्थित आवास पर लाया जा रहा है। शुक्रवार सुबह 11 बजे से दो बजे तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
कार से निकाली जाएगी शव यात्रा
इसके बाद शव यात्रा कार से निकाली जाएगी।
घायल ग्रुप कैप्टन को बचाने के प्रयास
सदन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह मिल्ट्री अस्पताल में हैं, उन्हें बचाने के प्रया किए जा रहे हैं।
खास-खास
-पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ बैठक की। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री सीतारमण शामिल रहीं।
-फॉरेसिंक साइंस विभाग की टीम विभाग के निदेशक श्रीनिवासन के नेतृत्व में दुर्घटनास्थल पर पहुंची। मौके स ब्लैक बाक्स समेत कई चीजें कब्जें लीं, जिसके जरिये जांच की जाएगी।
-तमिलनाडु के सीएम स्टलिन ने चेन्नई रेजीमेंट पहुंचकर जनरल रावत को अंतिम सेल्यूट किया, उनके अंतिम दर्शन को तांता लगा है।
देश ने खोए वीर सपूत : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। आज देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी योद्धाओं को श्रद्धांजलि। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।
रक्षा क्षमताओं को मजबूती दी : उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्हें देश की उत्कृष्ट सेवा के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा- प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के जवानों की हेलीकाप्टर दुर्घटना में दुखद मौत से गहरा सदमा लगा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सच्चा देशभक्त बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मैं इस हादसे से व्यथित हूं जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। जनरल बिपिन रावत ने पूरी लगन से भारत की सेवा की। वह एक सच्चे देशभक्त और एक उत्कृष्ट योद्धा थे।
सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे। उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। ओम शांति…
हमने खो दिया एक कुशल योद्धा : ओमबिड़ला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा- तमिलनाडु में हुए हेलीकाप्टर क्रेश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का निधन बेहद दुखद है। देश ने आज एक कुशल योद्धा, अद्भुत रणनीतिकार और अनुभवी नेतृत्वकर्ता को खो दिया।
देश के लिए अपूरणीय क्षति : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तमिलनाडु में हेलीकाप्टर हादसे में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हूं। उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
देश के लिए बहुत दुखद दिन : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन है क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक दुर्घटना में खो दिया है। वह देश के सबसे बहादुर योद्धाओं में शुमार थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की है।
दुख की घड़ी में भारत एकजुट : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह एक बेहद दुखद हादसा है। इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले अन्य सभी के प्रति भी मेरी हार्दिक संवेदनाएं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं सभी पीड़त परिवारों के साथ हैं। इस दुख की घड़ी में भारत एकजुट खड़ा है।
सच्चे देशभक्त थे रावतः आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शोक संदेश में कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत सच्चे देशभक्त थे। उनका निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है।
राष्ट्र की अपूरणीय क्षति : योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी एवं उनकी धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है। उनका असामयिक निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परमधाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!
इन्होंने भी किया शोक व्यक्त
जनरल रावत को बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा मुखिया अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पंजाब के पूर्व सीएण अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद, उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, स्वर सामाग्री लता मंगेशकर, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे आदि शामिल हैं।