आगरालीक्स…(23 July 2021 Agra News) आगरा में फिर दुस्साहस. चलती बाइक से महिला के गले से चेन लूटी. इसके बाद धक्का देकर गिरा गए बदमाश
आगरा में एक ओर जहां पुलिस के खौफ में बदमाश खुद थाने सरेंडर करने पहुंच रहे हैं तो वहीं बदमाशों का दुस्साहस भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार देर शाम को पति और बेटे के साथ बाइक पर जा रही महिला के गले से बदमाशों ने चेन खींच ली, यही नहीं बदमाशों ने महिला को चलती बाइक पर धक्का देकर गिरा दिया जिससे कि वो बुरी तरह से घायल हो गई. महिला के हाथ में फ्रैक्चर हो गया और उसे एक निजी अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई हे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मथुरा के थाना गोविंद नगर के महेंद्र नगल में रहनेवाली भगवती देवी अपने पति मुरारी लाल और बेटे हरिकिशन के साथ टूंडला अपनी एक रिश्तेदारी में गई हुई थीं. वहां से तीनों बाइक से ही देर शाम अपने घर मथुरा लौट रहे थे. गुरुवार शाम करीब सात बजे थाना सिकंदरा के रुनकता में बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली. बदमाशों का दुस्साहस इतना ही नहीं था, उन्होंने चलती बाइक से महिला को धक्का दे दिया जिससे कि वो बुरी तरह से सड़क पर गिर गईं. महिला के बेटे हरिकिशनने बताया कि बदमाशों के पास पावर बाइक थी और वो मां के गले से दो तोले की सोने की चेन लूट ले गए हैं.
हरिकशन ने घायल अपनी मां को सिकंदरा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बाद में उन्होंने एमजी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है. बेटे हरिकिशन का कहना है कि हम लोग बदमाशों का पीछा न कर सकें इसके लिए उन्होंने धक्का देकर गिराया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश और उनके बाइक का नंबर पता लगाया जा सकता है.
चेन स्नेचिंग के दौरान हुई थी मौत
बता दें कि बीते माह ही आगरा दक्षिण बाईपास में भाई के साथ ससुराल जा रही एक महिला के गले से भी बदमाशों ने चेन तोड़ी थी. चेन तोड़ते समय महिला चलती बाइक से गिर गई थी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद भी आगरा में कई बार चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं.