Changes from 1st August
आगरालीक्स… एक अगस्त से बदलाव होने जा रहा है, एक अगस्त से बाइक और कार सस्ती हो जाएंगी। इसके लिए व्हीकल इंश्योरेंस के नियम में बदलाव हो रहा है, इससे बाइक और कार की कीमतें कम हो जाएंगी। इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी आफ इंडिया ने लॉग टर्म पैकेज्ड थर्ड पार्टी और ओन डैमेज पॉलिसी के पैकेज को वापस ले लिया है, इससे अब गाडी लेने पर तीन और पांच साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना जरूरी नहीं होगा। इससे कार और बाइक सस्ती हो जाएंगी।
एटीएम से निकासी पर चार्ज
एक अगस्त से एटीएम से पांच बार से ज्यादा पैसे निकालते हैं तो पांच निकासी के बाद चार्ज देना होगा। डेबिट कार्ड गुम और डैमेज होने पर 200 रुपये नए कार्ड के देने होंगे। टाइटेनियम डेबिट कार्ड के लिए सालाना 250 रुपये भुगतान करना होगा। बचत खातों की ब्याज दर में भी बदलाव होगा।
ई कॉमर्स कंपनियों के लिए बदलेगा नियम
मैक इन इंडिया को बढावा देने के लिए एक अगस्त से सभी ई कॉमर्स कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट के साथ कंट्री आफ आरीजन, यानी किस देश का है।
किसानों के लिए गुड न्यूज
किसान सम्मान की छठवीं किश्त एक अगस्त से आनी शुरू हो जाएगी। किसानों के बैंक खाते में सरकार एक अगस्त से दो हजार रुपये की छठवीं किश्त जमा करेगी।