आगरालीक्स… लोकसभा चुनाव मिली हार के बाद बसपा ने विधानसभा चुनाव को लक्ष्य में रखते हुए सांगठनिक प्रबंधन में बड़ा बदलाव किया है।
मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली को सेक्टर एक में रखा
पूरे प्रदेश को चार सेक्टरों में बांटा गया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के चार मंडल मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली को सेक्टर एक में रखा गया है। इस सेक्टर का कार्य देखने के लिए मुनकाद अली समेत चार नेताओं को नियुक्त किया गया है। इन्हें मुख्य सेक्टर इंचार्ज पद दिया गया है।
बसपा का पश्चिम उप्र प्रभारी पद खत्म
पश्चिम उप्र प्रभारी पद की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे शमसुद्दीन राईन को लखनऊ भेजा गया है, जहां से वह अवध और बुंदेलखंड के सेक्टर प्रभारी का कार्य देखेंगे। पश्चिम उप्र के चार मंडलों यानी सेक्टर एक से मुख्य सेक्टर इंचार्ज मेरठ के मुनकाद अली, मुरादाबाद के गिरीश चंद्र जाटव, बुलंदशहर के राजकुमार गौतम और मेरठ के दारा सिंह प्रजापति को बनाया गया है।