Agra News: DM inaugurated the academic session 2024-25 at Atal
Four more pilgrims died in Kedarnath, Badrinath and Yamunotri, 100 people have lost their lives during the pilgrimage so far
केदारनाथ, बदरीनाथ और यमुनोत्री में चार और यात्रियों की मौत, यात्रा के दौरान अब तक गई 100 की जान
देहरादूनलीक्स… चारधाम यात्रा के दौरान चार और तीर्थ यात्रियों की मृत्यु। अब तक 100 यात्री अपनी जान गंवा चुके हैं ।
राज्य आपदा परिचालन ने दी जानकारी
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आए चार और यात्रियों की मौत हो गई। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक केदारनाथ में दो, बदरीनाथ में एक और यमुनोत्री में भी एक यात्री की जान गई है। चारधाम यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले यात्रियों की संख्या 100 पहुंच गई है।
केदारनाथ में सबसे ज्यादा 49 यात्रियों की हुई मौत
चारधाम यात्रा के दौरान अब तक केदारनाथ में सबसे ज्यादा 49 यात्रियों की मौत हुई है। बदरीनाथ में 22, यमुनोत्री धाम में 22 और गंगोत्री में सात यात्रियों की मौत हुई है।