आगरालीक्स…(8 September 2021 Agra News) आगरा में सिनेमाघर अभी भी 50 प्रतिशत कैपेसिटी में खुल रहे हैं. न नई फिल्म रिलीज हो रही, न खर्चा निकल रहा. पढ़िए क्या बोले हॉल संचालक
सिनेमा हॉलः आमदनी अट्ठन्नी और खर्चा रुपय्या
आगरा सिनेमा एग्जीवीटर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध गर्ग का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद सिनेमा हॉल खुल तो गए हैं लेकिन अभी सिर्फ 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति है, सिनेमा हॉल को चलाने के लिए खर्चा पूरा हो रहा है। नई फिल्मों का प्रदर्शन भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन यदि पूरी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दे तो सरकार को राजस्व की प्राप्ति होने के साथ सिनेमा हॉल संचालकों की हालत में भी सुधार आएगा।
बाजारों को मिल चुकी है छूट
सिनेमा प्रेमियों ने भी इस मांग को उठाया है, उनका कहना है कि आगरा में कोरोना के मामले कम हो गए हैं। प्रशासन सभी प्रकार के उद्योग-धंधों को छूट दे रहा है। बाजारों का समय भी रात 11 बजे तक कर दिया गया है।
सूरसदन में राजनीतिक दल का कार्यक्रम पूरी क्षमता से
लोगों का कहना है कि करीब एक हजार की क्षमता वाले सूरसदन में पूरी क्षमता के साथ कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दे दी है तो सिनेमा हालों को भी इसकी अनुमति दी जानी चाहिए। आज एक राजनीतिक दल का कार्यक्रम भी सूरसदन में पूरी क्षमता के साथ आयोजित किया गया है, जबकि शहर के अधिकांश सिनेमा हॉल भी इसके बराबर अथवा इसके कम क्षमता के हैं, सिर्फ संजय टाकीज ही एक हजार तीस लोगों की क्षमता का है।