Civil Enclave Agra Update : Contract with company for 398 Crore Project DPR #agra
आगरालीक्स …आगरा से कोलकाता और हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू हो सकती है। सिविल एन्क्लेव की डीपीआर बनाने के लिए कंपनी से अनुबंध कर लिया गया है।
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से हवाई उड़ान भरी जाती हैं। घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए खेरिया एयरपोर्ट से सटी जमीन पर 398 करोड़ रुपये से सिविल एन्क्लेव प्रस्तावित है लेकिन इसका काम आगे नहीं बढ़ा है। सिविल एन्क्लेव को अनुमति मिलने के बाद अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होनी है।
डीपीआर के लिए कंपनी से हुआ अनुबंध
सिविल एन्क्लेव की नई डीपीआर बनाने के लिए कंपनी से अनुबंध कर लिया गया है। इस पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की 19 मई को होने जा रही बैठक में चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही हैदराबाद और कोलकाता के लिए भी आगरा से फ्लाइट शुरू करने पर चर्चा होगी।
आगरा से इन शहरों के लिए हैं फ्लाइट
अभी आगरा से बेंगलूरू, मुंबई, भोपाल, अहमदाबाद और लखनऊ के लिए फ्लाइट हैं। मगर, ये नियमित नहीं हैं।