Clear water supply from 22nd February in Agra #agranews
आगरालीक्स ..आगरा में मटमैला गंगाजल आ रहा था, दावा है कि आज से साफ पानी मिलेगा।
उत्तराखंड में तबाही के बाद आगरा में बुधवार से गंगाजल में सिल्ट आ रही थी, इससे मटमैला पानी सप्लाई हो रहा था। टोटल सस्पेंडेड सालिड 5000 पीपीएम तक पहुंच गए थे। इसके बाद सिकंदरा और वाटर वक्र्स की शोधन क्षमता आधी कर दी गई थी। महाप्रबंधक जलकल आरएस यादव का कहना है कि गंगाजल में सिल्ट बहुत कम हो गई है, शोधन के बाद साफ पानी की आपूर्ति होगी।