नईदिल्लीलीक्स….पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिर गई है। कांग्रेस विधानसभा में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई है। सोमवार को स्पीकर ने घोषणा की कि सरकार के पास बहुमत नहीं है। इसके बाद मुख्यमंत्री वी नारायणसामी का जाना तय हो गया है।
कांग्रेस के पास स्पीकर समेत 11 विधायकों का समर्थन है, जिसमें कांग्रेस के 9 विधायकों के अलावा दो डीएमके और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन था। विधानसभा में वर्तमान हालातों मे उसे बहुमत के लिए 14 विधायकों का समर्थन चाहिए था। हालांकि फ्लोर टेस्ट से पहले सीएम अपने पर निर्वाचित विधायकों के साथ होने के दावा करते रहे।
खास खास
-पुडुचेरी में भाजपा नेता अनिल मालवीय ने कांग्रेस पर तंज कसा है कि राहुल गांधी पुडुचेरी गए और वहां की सरकार गिर गई।
-विधानसभा में सीएम वी नारायणसामी ने कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत है लेकिन राज्यपाल किरण बेदी ने कल्याणकारी योजनाओं में अड़चनें पैदा कीं।
-उपराज्यपाल के निर्देश पर वोटों की गिनती हाथ उठवाकर की गई। पूरी कार्यवाही की रिकार्डिंग की गई।
-33 सदस्यीय विधानसभा में 30 सदस्य निर्वाचित और तीन केंद्र सरकार की ओर से मनोनीत होते हैं।
-चुनाव में कांग्रेस ने 15 सीटें जीती तईं। एक विधायक अयोग्य हो चुका है। पांच इस्तीफा दे चुके हैं।
-डीएमके के तीन विधायक कांग्रेस के साथ थे लेकिन एक ने रविवार को इस्तीफा दे दिया।
-भाजपा के पास तीन मनोनीत विधायक है, कांग्रेस के समर्थन में 12 विधायक हैं। विपक्ष में 14 विधायक कांग्रेस का कहना है कि उसके पास निर्वाचित विधायकों का बहुमत है यानि 23 में से 12 विधायक उसके साथ हैं।