CM Kejriwal Sugar level reaches dangerous 300
केजरीवाल के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार को दोपहर के भोजन से पहले उन्होंने ग्लूकोमीटर से अपनी यह जांच की तो यह 305 पर था। इससे एक दिन पहले भी उनका शुगर का स्तर 300 था। खास बात है कि उनकी माताजी का भी पिछले दो दिन से सुगर का स्तर इतना ही बना हुआ है।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में ट्विीट कर कहा कि ‘लेकिन मेरे प्यारे दोस्त अरविंद, 300 शुगर (फास्टिंग) खतरनाक है..दिल्ली तुम्हें प्यार करती है और तुम्हारा स्वस्थ रहना जरूरी है। अपनी सेहत का ख्याल रखो।’ शुगर के बढ़े स्तर के बावजूद केजरीवाल द्वारका और जनकपुरी के पहले से तय कार्यक्रमों में शामिल हुए।
उसके बाद से वे घर पर आराम कर रहे हैं। उनके परिवार के लोगों का कहना है कि जल्दी ही प्राकृतिक चिकित्सा के जरिये इसका इलाज करवाने वाले हैं। बढ़े शुगर की वजह से उन्हें तेज सरदर्द भी है। मालूम हो कि एक सामान्य व्यक्ति के खून में सुगर का स्तर 80 से 110 तक होता है।