यूपीलीक्स…कानपुर में बवाल के बाद सीएम योगी ने कानून व्यवस्था पर सभी जिलाधिकारी और कप्तानों से की बातचीत…एक्शन में योगी—अब तक 18 गिरफ्तार, नहीं बख्शे जाएंगे दोषी होगी गैंगस्टर में कार्रवाई
कानपुर में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी से मुस्लिम समाज में नाराजगी फैल् गई है जिसे लेकर शुक्रवार को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया. अल्पसंख्य समुदाय के लोगों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई. पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा. बता दें कि जोहर फैंस एसोसिएशन और अन्य मुस्लिम तंजीमों ने टिप्पणी को लेकर पहले ही शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय से कारोबार बंद रखने की अपील की थी. इसके कारण शुक्रवार सुबह से ही कई बाजारों में इसका असर देखने को मिला. इसके बाद जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों मेंऐलान किया गया कि वह मोहम्मद साहब पर की गई किसी भी अमर्यादित टिप्पाी को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

नूपुर शर्मा की पैंगंबर—ए—इस्लाम के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज ने जुलूस निकाला था लेकिन नमाज के बाद महिलाओं और बच्चों और युवकों की टोली के एक बैग हाथों में लेकर घुस गई और वहां मौजूद 25 परिवारों पर हमला बोल दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ एक दर्जनसे अधिक लोगों के के घायल होने की सूचना है.
इधर कानपुर में बवाल के बाद सीएम योगी भी एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने साफ—साफ का है कि किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उपद्रवियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में अब तक 18 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं सीएम योगी ने गोरखुपर से ही सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान से वर्चुअल मीटिंग की और कानून व्यवस्था को कड़ी रखने के निर्देश दिए. यह बैठक समाचार लिखे जाने तक जारी थी.