Agra News: University warns 24 colleges including 10 examination centers
CM Yogi and BJP National President JP Nadda are coming to Agra on Sunday#agranews
आगरालीक्स…(7 August 2021 Agra News) आगरा में विधानसभा 2022 के लिए रोडमैप तैयार होगा. कल सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक करेंगे, डॉक्टरों से करेंगे संवाद
कल आगरा आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से गतिविधियां शुरू हो गई हैं. सत्ता दल और विपक्षी दलों ने इसके लिए अभी से रणनीतियां बनाना शुरू कर दी हैं. सपा ने जहां हाल ही में प्रदेश में साइकिल यात्रा निकालकर इसका आगाज किया तो वहीं बसपा के सतीश चंद्र मिश्र ने आगरा और मथुरा में इसको लेकर अपनी सक्रियता दिखाई है. अब भाजपा ने भी आगरा में अपना विधानसभा 2022 के लिए रोडमैप तैयार करना शुरू कर दिया है. कल रविवार को आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं. वे यहां पर ब्रज क्षेत्र के विधायकों, सांसदों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
डॉक्टरों के साथ करेंगे संवाद
सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा में होटल एसएनजे गोल्ड में डॉक्टरों के साथ संवाद करेंगे. यह संवाद कोरोना वारियर्स के सम्मान समारोह के तहत आयोजित होगा. इधर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तेयारियां शुरू कर ली गई हैं. डीएम पीएम सिंह ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि सीएम के आने की सूचना मिल चुकी है. उनका कार्यक्रम मिल चुका है और तैयारियां की जा रही हैं.
ये होगा सीएम का कार्यक्रम
आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर खेरिया एयरपोर्ट आएंगे. दस मिनट बाद इनका प्रस्ताव होटल ताज विलास में होगा. जहां बैठक आयोजित की जाएगी. दोपहर दो बजे होटल में भोजप करने के बाद करीब 2 बजकर 55 मिनट पर यहां से होटल एसएनजे गोल्ड के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां डॉक्टरों से संवाद के बाद शाम करीब 17ः 35 बजे खेरिया एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे.
साफ सफाई शुरू
इधर सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर साफ सफाई का दौर भी शुरू हो चुका है. खेरिया एयरपोर्ट पर नगर निगम की टीम पहुंच गई. यहां जलभराव हुआ था जिसको अब पूरा साफ किया जा रहाह ै.