आगरालीक्स…(2 June 2021 Agra) अनलॉक के एक दिन बाद ही बाजार बंद करने को लेकर नये आदेश जारी. शाम 6 बजे से ही बंदी को लेकर सक्रिय होगी पुलिस…पढ़ें पूरा नया आदेश
सीएम ने दिए सख्त आदेश
आगरा सहित यूपी के 55 जिलों में एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कोरोना के 600 से कम एक्टिव केस वाले जिलों को फिलहाल शासन के आदेश पर अनलॉक कर दिया गया है और सुबह 7 बजे से शाम सात बजे तक ही बाजारों को खोलने की परमीशन दी गई है. रात को 7 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू के आदेश हैं. इसके अलावा सप्ताह में दो दिन यानी शनिवार और रविवार को पूर्ण बंदी के आदेश जारी किए गए हैं. लेकिन अनलॉक के एक दिन बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम के सख्त आदेश हैं कि बाजार की समय से बंदी के लिए शाम 6 बजे से ही इलाके की पुलिस एक्टिव हो जाए. नाइट कर्फ्यू के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए और हर आने—जाने वाले से पूछताछ की जाए. उनका कहना है कि कई जिलों से मास्क न पहनने, बाजारों में भीड़, सोशल डिस्टेसिंग का पालन न होने की जानकारी मिली है, यह किसी के लिए भी अच्छी स्थिति नहीं है. नये आदेशों के लिए उन्होंने सभी जिलों के डीएम को आदेश भी जारी किए हैं.
टीम 9 की समीक्षा बैठक में सीएम के सख्त आदेश
- कर्फ्यू से छूट का आशय लापरवाही की छूट होना नहीं
- हर जिले की पुलिस और प्रशासन बढ़ाए सक्रियता
- फुट पेट्रोलिंग, चेकिंग और आवश्यकतानुसार कार्रवाई भी की जाए.
- कोरोना कर्फ्यू से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए.
- नाइट कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के लिए शाम 06 बजे से ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो जाएं.कहीं भी भीड़ की स्थिति न बने.