मथुरालीक्स…(13 may 2021 Mathura) मथुरा पहुंचे सीएम योगी. मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी मैदान पहुंचा. कोविड 19 की तैयारियों का लेंगे जायजा
अलीगढ़ में कोविड 19 की समीक्षा करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अब मथुरा पहुंच गए हैं. सीएम योगी का हेलीकॉप्टर मथुरा के वेटरनरी गेस्ट हाउस पर उतरा. सीएम यहां पर कुछ देर रुकेंगे और यहां से सीधे इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी इसके बाद मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण सभागार में अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे. बताया जाता है कि इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ डेम्पियर नगर स्थित कोविड 19 संक्रमित मरीजों से मिलेंगे और उनका हालचाल लेंगे.