Sunday , 23 February 2025
Home आगरा CM Yogi reviewed Covid 19 with Team 9, gave new instructions
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

CM Yogi reviewed Covid 19 with Team 9, gave new instructions

आगरालीक्स…आगरा में दो दिन में 23 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोना की समीक्षा की. जानिए क्या—क्या दिए हैं आदेश…

कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से तेज होने लगी है. आगरा सहित यूपी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. कोरोना को लेकर एक बार फिर से सीएम योगी आदित्यनाथ भी सक्रिय हो गए हैं और लगातार कोरोना को लेकर समीक्षा भी कर रहे हैं. सोमवार को सीएम योगी ने कोविड प्रबंधन हेतु गठित टीम-9 की बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए.

Image

सीएम ने कहा कि कोविड टीका लगवा चुके लोगों के लिए खतरे की आशंका न्यूनतम है. बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हमें सतर्क रहना होगा. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इस बार वायरस कमजोर है, संक्रमण तीव्र नहीं है. संभव है कि आने वाले दिनों में नए पॉजिटिव केस में इजाफा देखने को मिले, किंतु वायरस का यह वैरिएंट सामान्य वायरल की तरह ही है. NCR व लखनऊ जैसे जिलों में जहां केस अधिक मिल रहे हैं, वहां फेस मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाया जाए. लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए. कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में कार्य करने वाले कार्मिकों की सेवा भावना प्रेरणास्पद है. ऐसे कार्मिकों के भविष्य की सुरक्षा के विभिन्न सेवाओं में वेटेज दिया जाना चाहिए. इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करें. 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने में तेजी की अपेक्षा है. प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक टीकाकवर से वंचित न रहे.

यूपी में मिले 200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव
बैठक में टीम 9 ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,277 है. विगत 24 घंटों में 94,324 कोरोना टेस्ट किए गए, इसी अवधि में 210 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, 132 रोगी उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. गौतमबुद्ध नगर में 120, गाजियाबाद में 49 और लखनऊ में 12 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि 31.10 करोड़+ कोविड टीकाकरण के साथ ही 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 87.47% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 15 से 17 आयु वर्ग में 94.62% किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है. 63.77% किशोरों को दोनों डोज लग चुकी है. बच्चों के टीकाकरण में तेजी लाई जा रही है.

Related Articles

कुंभ 2025बिगलीक्स

Pragraj News : Huge crowd of devotees & Jam last week end of Mahakumbh#Pragraj

प्रयागराजलीक्स…Pragraj News : महाकुंभ के आखिरी वीकएंड पर भीषण जाम, संगम के...

बिगलीक्स

Agra News : Three send to jail for comment on girl student going to home from college#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कॉलेज से घर जा रहीं तीन...

बिगलीक्स

Agra News : CM Yogi today address Unicorn companies conclave griffin retreat, Full Detail#Agra

आगरालीक्स .. Agra News : आगरा में आज सीएम योगी आदित्यनाथ दो...

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 Agra : Piyush Mishra perform today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में रौनक बढ़ने लगी है,...

error: Content is protected !!