CBSE Class X and XII term-2 examination from tomorrow, know the guidelines here…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सीबीएसई दसवीं ओर बारहवीं की टर्म—2 की परीक्षा कल से. स्कूलों को निर्देश. गाइडलाइंस भी जारीं…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसईह) की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं की टर्म 2 की परीक्षाएं कल से शुरू होने जा रही हैं. बोर्ड ने इससे पहले ही दोनों ही क्षाओं के प्रवेश पत्र अपनरे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए थे. परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से स्कूलों को निर्देश भी दिए गए हैं. छात्रों द्वारा स्कूलों से हस्ताक्षर और मुहर लगे प्रवेश पत्र दिए गए हैं. इस पर छात्रों के नाम, रोल नंबर और परीक्षा केंद्र सहित कई जरूरी अन्य जानकारियां हैं.

सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम का शेड्यूल
दसवीं की परीक्षाएं 24 मई 2022 तक जारी रहेंगी
बारहवीं की परीक्षाएं 15 जून 2022 को समाप्त होंगी.
गाइडलाइंस भी जारी
- छात्र भीड़ से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर तय समय से थोड़ा पहले पहुंचें.
- प्रवेश पत्र को अच्छी तरह से पढ़ लें और संबंधित स्थानों पर अपना रोल नंबर आदि लिखें.
- छात्रों को परीक्षा के दौरान सभी तरह की कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
- उत्तर पुस्तिका में केवल काले ओर नीले बॉल प्वाइंट पेन ही अनिवार्य हैं.
- परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक उपकरण या अन्य प्रकार का गेजेट्स या नकल की सामगी को लेकर न आएं.