आगरालीक्स…(14 January 2022 News ) भाजपा के कई विधायकों का साथ छूटने के बाद सीएम योगी बोले—भ्रष्टाचार जिनके जीन्स का हिस्सा हो वह सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते…
मकर संक्रांति पर सीएम योगी ने दलित के घर खाना खाया
यूपी में इस समय चुनाव की सरगर्मियां काफी तेजी से चल रही हैं. पहले चरण के लिए नामांकन भी शुरू हो चुका है. भाजपा को चुनाव के साथ ही कई झटके भी लग चुके हैं. तीन मंत्रियों के अलावा कई विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इनमें कइयों ने समाजवादी पार्टी का दामन भी आज थाम लिया. दिल्ली से लौटकर सीएम योगी आदित्यनाथ मकर संक्रांति पर गोरखपुर पहुंचे. यहां उनहोंने एक दलित के घर भोजन भी किया. इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाले कभी भी सामाजिक न्याय के समर्थन में खड़े नहीं हो सकते. भ्रष्टाचार जिनकी जीन्स का हिस्सा हो वो भले कैसे सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ये लड़ाई लड़ी हे. शासन की योजनाओं का लाभ हर गरीब को मिले, हर तबके के लोगों को मिले, इसमें न तो सामाजिक भेदभाव हो और न ही आर्थिक भेदवार. यही भाजपा का मंत्र है.
सरकार की योजनाओं को गिनाया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान सरकार की योजनाओं को भी बताया. उन्होंने कहा कि पांच साल में पीएम मोदी के मार्ग में लागू हर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गांव, हर गरीब, हर किसान, मजदूर, महिला और नौजवान तक बिना भेदभाव के पहुंचाया गया है. प्रदेश में 45 लाख गरीबों कोआवास भी मिले. 2ण्61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाए गए. ये सब दिखाइ्र देगा. यह सब ही भाजपा के सामाजिक न्याय का हिस्सा है.